कितने लोगों के लिए: 2
तैयारी का समय: 10 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
टोटल टाइम: 30 मिनट
कठिनाई स्तर: आसान
आमतौर पर सैंडविच हर किसी को पसंद होता है जिसे वेज और नॉनवेज दोनों ही तरीके से बनाया जाता सकता है। आज हम बताने जा रहे हैं अंडे की सैंडविच की बेहतरीन रेसिपी जो वाकई लाजवाब है। यह क्लासिक कॉम्बिनेशन, जो उबले हुए अंडे और मेयोनीज़ के मिक्सचर से तैयार किया गया है।
अंडा-मेयो सैंडविच की सामग्री
अंडा-मेयो सैंडविच बनाने की विधि
1.दोनों अंडों को नौ से 10 मिनट के लिए गर्म पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद इन्हें ठंडे पानी में डालें, जिससे इन्हें छीलने में आसानी रहे।
2.फिर अंडों को चम्मच की मदद से मैश कर लें। फिर इसमें सरसों और मेयोनीज़ मिक्स करें। इस मिक्सचर को टोस्ट पर लगाएं।
3.साथ ही ऊपर से सभी तरह के हर्बस डालकर सर्व करें।
रेसिपी नोट
अन्य सैंडविच रेसिपीज़ के लिए आप हमारी इस पर क्लिक करें।
Key Ingredients: अंडे, मल्टीग्रेन ब्रेड, डिल पत्तियां, बैज़ल, पुदीना और चाइव्ज़, मेयोनीज़, सेंधा नमक, काली मिर्च, सरसों
Source – NDTV Food