फास्टिंग मील: शाही रबड़ी








सामग्रीः
  • 1 लीटर दूध
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर और 1 कप शक्कर
  • ड्राईफ्रूट्स बारीक कटे हुए

विधिः
दूध को उबाल लें.
इसे कम आंच पर तब तक उबालें, जब तक कि वह एक चौथाई न रह जाए.
फिर इसमें शक्कर और इलायची पाउडर मिला लें.
5 मिनट तक और उबालें.
आंच पर से उतार लें और ठंडा होने के बाद ड्राईफ्रूट्स डालकर सर्व करें.

Source - Meri Saheli