अखरोट के साथ बनाएं लीफी सैलेड रेसिपी (Leafy salad with walnuts Recipe)


कितने लोगों के लिए: 4
तैयारी का समय: 10 मिनट
पकाने का समय: 15 मिनट
टोटल टाइम: 25 मिनट
कठिनाई स्तर: मीडियम

खुद को हेल्दी और फिट रखना है तो ट्राई करें हरी सब्जी, टमाटर और अखरोट से बना ये सैलेड। इस सैलेड को बनाना बेहद ही आसान है जिसे आप ब्रंच या डिनर पार्टी के लिए बना सकते हैं।

अखरोट के साथ बनाएं लीफी सैलेड की सामग्री
  • 3 लीफी वैजिटेबल, लेटिस, चाइनीज फुलगोभी
  • 50 ग्राम अखरोट
  • 1 टेबल स्पून अखरोट का तेल
  • 1 टेबल स्पून शैरी सिरका
  • 4-5 चैरी टमाटर
  • नमक
अखरोट के साथ बनाएं लीफी सैलेड बनाने की वि​धि

1.सबसे पहले एक ग्लास में लीफी वेजिटेबल, चैरी टमाटर और कुटे हुए अखरोट को एक साथ मिला लें
2.इसके बाद सैलेड में अखरोट का तेल और शेरी सिरका मिक्स करके सर्व करें।

रेसिपी नोट

अन्य सैलेड रे​सिपीज़ के लिए आप इस पर क्लिक करें।

Key Ingredients: 3 लीफी वैजिटेबल, लेटिस, चाइनीज फुलगोभी, अखरोट , अखरोट का तेल , शैरी सिरका , चैरी टमाटर, नमक

Source – NDTV Food