कितने लोगों के लिए: 2
तैयारी का समय: 10 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
टोटल टाइम: 30 मिनट
कठिनाई स्तर: आसान
खीरे का सलाद तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन आज हम आपको मैडीटेरियन तरबूज सलाद की रेसिपी बताने जा रहे हैं। मैडीटेरियन तरबूज सलाद खाने में बहुत ही लाइट है जिसे खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च और तरबूज से बनाया जाता है। स्वादिष्ट होने के साथ यह सैलेड काफी हेल्दी भी है।
मैडीटेरियन तरबूज सलाद की सामग्री
मैडीटेरियन तरबूज सलाद बनाने की विधि
1.एक बाउल में अनार का जूस डालकर उसमें जीरा पाउडर, ऑरिगेनो, राई का पेस्ट, नमक और काली मिर्च को मिलाएं।
2.इसके बाद इसमें जैतून का तेल डालें।
3.1 दूसरे बाउल में तरबूज, पीली शिमला मिर्च, प्याज, खीरा, टमाटर और ऑलिव डालकर इसके ऊपर अजवाइन, नमक और काली मिर्च छिड़कें।
4.फिर इसमें पिस्ता, अलसी के बीज और काहू की पत्तियां मिलाकर बनाया हुआ मिक्सचर डालें।
5.अच्छे से मिक्स करें और सर्व करें।
रेसिपी नोट
अन्य सैलेड रेसिपी के लिए इस पर क्लिक करें।
Key Ingredients: तरबूज , पीली शिमला मिर्च , प्याज, खीर, टमाटर , अनार का जूस, राई का पेस्ट , जैतून का तेल, जीरा पाउडर , ऑरीगेनो , ऑलिव, अजवाइन , पिस्ता, अलसी का बीज, काली मिर्च, नमक , रोमेन सलाद, काहू की पत्तियां
Source – NDTV Food